Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 16:12
हैदराबाद : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग आठ प्रतिशत रहेगी। अहलूवालिया यहां वीजे इंडस्टीट्यूट आफ मैनजमेंट के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि योजना आयोग में हम इस साल लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि दर की अपेक्षा कर रहे हैं। हमें 2011-12 में वृद्धि दर नौ प्रतिशत रहने की अपेक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि यूरो क्षेत्र में ऋण संकट के चलते अनेक देशों को अपने वृद्धि दर अनुमानों में संशोधन करना पड़ा है। अहलूवालिया ने कहा कि हमें याद रखना होगा कि मौजूदा वित्त वर्ष दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के लिए अलग, असामान्य है। यूरो क्षेत्र के संकेट के कारण एक तरह से हर देश को अपने वृद्धि दर अनुमान को घटाना पड़ा है।
अप्रैल-जून की पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रही जो 18 महीने में सबसे कम है। 2010-11 में देश की जीडीपी वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 21:43