इसी महीने भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी वित्त मंत्री

आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ करने भारत आएंगे यूएस वित्त मंत्री

वाशिंगटन : अमेरिका के वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा अमेरिका-भारत आर्थिक और वित्तीय भागीदारी की तीसरी वाषिर्क बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस महीने के अंत में भारत के दौरे पर जाएंगे।

गीथनर अपनी भारत यात्रा के दौरान 27 जून को नई दिल्ली और 28 जून को मुंबई का दौरा करेंगे। मुंबई यात्रा के दौरान वह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव तथा कारोबार जगत से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अमेरिका-भारत आर्थिक और वित्तीय भागीदारी की भूमिका दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने में एक प्लेटफार्म की तरह है।

बयान में कहा गया है, दोनों देश द्विपक्षीय आर्थिक भागीदारी में बढ़ोतरी को महत्वपूर्ण मानते हैं। अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों में तीव्र सुधार तथा वैश्विक स्तर पर व्यापक अर्थशास्त्र और वित्तीय मुद्दों पर दोनों देश सहयोग कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 10:00

comments powered by Disqus