आर्सेलर मित्तल को 4.3 अरब डॉलर का धक्का

आर्सेलर मित्तल को 4.3 अरब डॉलर का धक्का

लक्जमबर्ग : दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल यूरोप में लगी संपत्तियों का मूल्य 4.3 अरब डॉलर गिर गया है। इस समय यूरोप में स्टील की मांग कम है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि यूरोप में आर्थिक तथा बाजार की परिस्थितियां ठीक न होने के कारण यह कमी हुई है जिसे चौथी तिमाही में दिखायी जाएगी। यूरोप में इस वर्ष इस्पात की कीमत में करीब 8 प्रतिशत की कमी आयी है। वर्ष 2007 से लेकर अबतक स्टील की कुल मांग में करीब 29 प्रतिशत की कमी आ चुकी है।

निवेश पर 4.3 अरब डॉलर का बट्टा लगने से कंपनी के इस बार चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ पर असर पड़ेगा। कंपनी वित्तीय परिणाम की घोषणा छह फरवरी को करने वाली है।

आर्सेलर मित्तल ने कहा कि यूरोप में कमजोर मांग तथा इसके बने रहने से कंपनी के यूरोप निवेश का मूल्य घटा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 20:58

comments powered by Disqus