Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 14:32
नई दिल्ली : अमेरिका तथा यूरोप जैसे बाजारों में कमजोर मांग के कारण इंजीनियरिंग निर्यात इस वर्ष अगस्त महीने में 9.7 प्रतिशत घटकर 4.67 अरब डालर रहा। वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाली इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इससे पूर्व वर्ष अगस्त महीने में निर्यात 5.17 अरब डालर था।
ईईपीसी के चेयरमैन अमन चड्ढा ने कहा कि वैश्विक बाजार की स्थिति देखते हुए इंजीनियरिंग निर्यात में गिरावट उम्मीद के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि अमेरिका तथा यूरोप जैसे बाजारों में कमजोर मांग के कारण निर्यातकों को कम आर्डर मिल रहे हैं। देश के कुल इंजीनियरिंग निर्यात में अमेरिका तथा यूरोप की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:32