Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 14:43
नई दिल्ली : होटल कारोबार में लगी कंपनी इंटरकंटिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने वर्ष 2017 के अंत तक भारत में 47 नए होटल खोलने की योजना बनाई है जिससे देश में उसकी क्षमता करीब 12,000 कमरों की हो जाएगी।
इंटरकंटिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) जैन स्मिथ ने बताया, `मौजूदा समय में हमारी योजना 47 होटल खोलने की है। ये होटल वर्ष 2017 तक तैयार हो जाएंगे। अतिरिक्त कमरों की संख्या 9,882 होगी।` मौजूदा समय में आईएचजी बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, कोच्चि, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली सहित भारत के नौ शहरों में 13 होटलों का परिचालन करती है जिनमें कुल 2,334 कमरे हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी वर्ष 2013 में पांच नये होटल और वर्ष 2014 में आठ नये होटल खोलेगी। स्मिथ ने कहा कि 47 होटलों में से 25 होलीडे इन ब्रांड के तहत होंगे जबकि 15 होलीडे इन एक्सप्रेस, छह क्राउन प्लाजा और एक इंटरकंटिनेंटल ब्रांड के तहत होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 14:43