इंटरनेट का प्रयोग सशक्तिकरण के लिए हो : सिब्बल

इंटरनेट का प्रयोग सशक्तिकरण के लिए हो : सिब्बल

इंटरनेट का प्रयोग सशक्तिकरण के लिए हो : सिब्बलनई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि इंटरनेट सूचना एवं संवाद का सशक्त माध्यम बन गया है पर इसका उपयोग सशक्तिकरण के लिए किया जाना चाहिए न कि गड़बड़ी फैलाने के लिए।

उन्होंने कहा, ‘यह मानी हुई बात है कि यह माध्यम सशक्तिकरण के लिए है न कि गड़बड़ी फैलाने के लिए। किसी भी प्रौद्योगिकी का उपयोग किसी भी तरीके से किया जा सकता है जैसे परमाणु से से बिजली पैदा हो सकती है या फिर हिरोशिमा जैसी घटना हो सकती है। परमाणु की इसका समाधान प्रदान करता है।’

गूगल के बिग टेंट एक्टिवेट सम्मेलन में कपिल सिब्बल ने कहा, ‘इंटरनेट करोड़ों परमाणुओं की ऊर्जा के समान है। इन परमाणुओं का इस्तेमाल मानव जाति की भलाई के लिए किया जाना चाहिए।’ आत्म नियंत्रण के संबंध में सिब्बल ने कहा कि इंटरनेट पर किसी की निगरानी करना मुश्किल है इसलिए अपने ऊपर खुद अनुशासन रखना होगा।

उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा मंच है जिसके जरिए हमें रोजाना एक दूसरे से संपर्क रखने और कुछ नियमों का पालन भी करने की जरूरत है। बगैर नियम के आप क्रिकेट या बेसबॉल नहीं खेल सकते।’ सिब्बल ने कहा, ‘अब इन नियमों को खुद अपने ऊपर लागू करना होगा। मेरे हिसाब से इंटरनेट निगरानी विरोधाभासी है। आप नेट पर किसी की निगरानी कैसे कर सकते हैं। नहीं कर सकते। नेट को स्वयं अपने ऊपर नियंत्रण करना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 16:43

comments powered by Disqus