इंटरनेट यूजर्स का बड़ा हिस्सा भारत से : गूगल

इंटरनेट यूजर्स का बड़ा हिस्सा भारत से : गूगल

नई दिल्ली : गूगल के कार्यकारी चेयरमैन एरिक श्मिट ने आज कहा कि आगामी पांच अरब इंटरनेट उपयोक्ताओं का एक बड़ा हिस्सा भारत से आएगा क्योंकि गणित यही कहता है कि भारत वह देश है जिस पर निगाह रखी जानी चाहिए।

श्मिट ने कहा, `यह जगह बहुत घटना प्रधान होगी।` श्मिट गूगल के कार्यक्रम बिग टेंट फोरम में भाग लेने यहां आए हुए हैं। गार्जियन के प्रधान संपादक एलन रसब्राइजर ने श्मिट से भारत व चीन में से अपनी पसंद बताने को कहा तो उनका जवाब था, `फौरी तौर पर चीन लेकिन गणित भारत के पक्ष में है।` रसब्राइजर के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में श्मिट ने भारत में इंटरनेट व ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की वृद्धि को लेकर खासी उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, `यहां भारत में लगभग 60 करोड़ मोबाइल फोन उपभोक्ता हैं, लगभग 13 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता हैं लेकिन केवल दो करोड़ ब्राडबैंड उपभोक्ता हैं। तो परिभाषा के तौर पर भारत में संख्या बहुत कम है और हम अगले पांच अरब (उपभोक्ताओं) की संख्या की महत्ता की बात करते हैं।` उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया में केवल दो अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगले पांच अरब में से बहुत से भारत से होंगे इसलिए आने वाले पांच दस साल के हालात की कल्पना करिए।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 21:57

comments powered by Disqus