Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 16:49
मुंबई : देश में इंटरनेट के जरिये खुदरा वस्तुओं की बिक्री (ई-टेलिंग) का बाजार 2021 तक 76 अरब डालर पहुंचने का अनुमान है। टेक्नोपैक के एक अध्ययन के अनुसार ई-टेलिंग 2012 में 0.6 अरब डालर रहने का अनुमान है। कुल ई-कारोबार में ई-टेलिंग का योगदान करीब 6 प्रतिशत है।
‘ई-टेलिंग इन इंडिया अनलाकिंग द पोटेंशियल’ शीर्षक से जारी अध्ययन के अनुसार भारत में अगले नौ साल यानी 2021 तक इंटरनेट के जरिये खुदरा वस्तुओं की बिक्री 76 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है।’ अध्ययन के मुताबिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों तथा मोबाइल इटंरनेट ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि से इंटरनेट के जरिये खुदरा वस्तुओं की बिक्री बढ़ेगी। एक अनुमान के अनुसार 2020 तक ब्राडबैंड ग्राहकों की संख्या 18 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 16:49