इंटरनेट सेवा के लिए कार्बन इंडिया, वोडाफोन में करार

इंटरनेट सेवा के लिए कार्बन इंडिया, वोडाफोन में करार

चेन्नई : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कार्बन इंडिया ने मोबाइल सेवा प्रदाता वोडाफोन के साथ समझौता किया है जिसके तहत वह वोडाफोन के ग्राहकों को इंटरनेट योजना की पेशकश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कार्बन टाइटेनियम एस-5 खरीदने वाले ग्राहकों को वोडाफोन की ओर से तीन महीने के लिए 1जीबी की 3जी इंटरनेट योजना नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कंपनी कार्बन ए-12 का उपयोग करने वाले वोडाफोन के 3जी ग्राहकों के लिए दो महीने के लिए 500 एमबी की इंटरनेट योजना पेश कर रही है।’

कार्बन मोबाइल्स दिल्ली की जैन समूह और बेंगलूर की कंपनी यूएटीएल समूह का संयुक्त उद्यम है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 17:01

comments powered by Disqus