इंटेल को 3.7 अरब डॉलर का रिकॉर्ड मुनाफा - Zee News हिंदी

इंटेल को 3.7 अरब डॉलर का रिकॉर्ड मुनाफा




न्यूयॉर्क : चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल कॉर्प का जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3.7 अरब डालर रहा है। उभरते बाजारों में नोटबुक पीसी की बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

 

दुनिया भर में 80 प्रतिशत कंप्यूटरों में इंटेल की चिप का इस्तेमाल होता है। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 29 प्रतिशत के इजाफे के साथ 14.2 अरब डॉलर पहुंच गई।

 

इंटेल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल ओटिलिनी ने बयान में कहा, तीसरी तिमाही में इंटेल की आमदनी रिकॉर्ड पर पहुंच गई। किसी तिमाही में कंपनी ने पहली बार 14 अरब डॉलर की आमदनी का आंकड़ा हासिल किया है। इसकी मुख्य वजह नोटबुक पीसी की बिक्री में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 16:55

comments powered by Disqus