Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 17:49

मुंबई : विमानन क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच इंडिगो एयरलाइंस बड़ी संख्या में अपने पायलटों को गंवा सकता है। कंपनी के करीब 100 पायलटों ने एयरएशिया में नौकरी के लिए आवेदन किया है।
इंडिगो एयरलाइंस के सूत्रों ने कहा कि एयरएशिया पायलटों को मोटी तनख्वाह की पेशकश कर रही है। इसके अलावा, उसने इन पायलटों के लिए बेहतर सेवा शर्तों की भी पेशकश की है।
सूत्रों ने बताया, ‘करीब 100 कमांडरों (मुख्य पायलटों) ने एयरएशिया इंडिया में नौकरी के लिए आवेदन किया है।’ इंडिगो के प्रवक्ता को इस संबंध में भेजे गए संदेश का कोई उत्तर नहीं आया।
एयरएशिया ने टाटा संस और अरण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ मिलकर इस साल के अंत तक एक बजट एयरलाइन शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में होगा।
एयरएशिया के आने से घरेलू विमानन बाजार में किराए को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है।
संयोगवश, इंडिगो और एयरएशिया दोनों ही एयरबस विमानों के साथ हवाई परिचालन करती हैं। इंडिगो के पास 66 एयरबस विमानों को उड़ाने के लिए करीब 1,000 पायलट हैं जिसमें से करीब 60 प्रतिशत कमांडर हैं।
सूत्रों ने कहा, ‘इंडिगो के एक कमांडर की मासिक तनख्वाह करीब 3.20 लाख रुपए से 3.30 लाख रुपये है, जबकि एयरएशिया ने 4 लाख से 4.20 लाख रुपये प्रति माह के वेतन की पेशकश की है।’(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 17:49