Last Updated: Friday, March 1, 2013, 20:32
मुंबई : बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने घरेलू मार्गों पर शुक्रवार को 8 नई उड़ानें शुरू की। इसके अलावा, कंपनी ने सिंगापुर और दुबई मार्गों पर अपनी उड़ानों के फेरे भी बढ़ाए हैं।
इंडिया की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कंपनी ने दिल्ली और चेन्नई के बीच नयी उड़ान सेवा शुरू की है जो इस मार्ग पर उसकी 5वीं दैनिक सीधी उड़ान सेवा होगी। साथ ही दिल्ली और कोच्चि के बीच दूसरी दैनिक सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई है।
इसके अलावा, विमानन कंपनी ने मुंबई और चेन्नई के बीच चौथी दैनिक सीधी उड़ान सेवा और मुंबई व कोलकाता के बीच चौथी दैनिक व सीधी उड़ान सेवा शुरू की है।
अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर, कंपनी ने तिरुवनंतपुरम से दुबई के लिए एक सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। साथ ही उसने मुंबई.दुबई मार्ग पर दूसरी दैनिक सीधी उड़ान सेवा एवं चेन्नई व सिंगापुर के बीच एक नयी दैनिक सीधी उड़ान सेवा शुरू की है।
आठ नयी उड़ान सेवाओं के साथ इंडिगो के दैनिक उड़ानों की संख्या 399 पहुंच गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 1, 2013, 20:32