Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 21:33
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 3,331.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 34 प्रतिशत अधिक रहा।
कंपनी के अनुसार सरकार की तरफ से उसके नुकसान की आंशिक भरपाई के लिये 13,475 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त होने की बदौलत ही कंपनी तीसरी तिमाही के दौरान मुनाफा हासिल करने में कामयाब रही है।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,488 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी का बिक्री कारोबार 12 प्रतिशत बढ़कर 1,07,686 करोड़ रुपये रहा है।
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष आर.एस. बुटोला ने तिमाही परिणाम की जानकारी देते हुये आज कहा कि यदि पिछले नौ महीनों :अप्रैल से दिसंबर 2012: की अवधि की बात की जाये तो इस दौरान कंपनी को 9,508 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का घाटा 8,716 करोड़ रुपये रहा था।
उन्होंने कहा कि अप्रैल.. दिसंबर 2012 अवधि के लिये अभी भी कंपनी की 13,227 करोड़ रुपये की सब्सिडी सहायता की भरपाई नहीं हुई है। डीजल, मिट्टी तेल और घरेलू रसोई गैस की बिक्री उनके वास्तविक बाजार मूल्य से कम दाम पर करने से कंपनी को कमाई का काफी नुकसान होता है। सरकार समय समय पर आंशिक राशि उपलब्ध कराकर इसकी भरपाई करती है।
चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक सरकार की तरफ से कुल 29,568.53 करोड़ रुपये की सब्सिडी सहायता मिली है। ओएनजीसी और ऑयल इंडिया तथा गेल की तरफ से भी नुकसान की आंशिक भरपाई की जाती है। इसके बावजूद दिसंबर 2012 तक कंपनी को 13,227 करोड़ रुपये का नुकसान बकाया है जिसकी भरपाई नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 21:33