Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 13:43

नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्याधिकारी को फार्च्यून पत्रिका ने भारत के व्यावसायिक क्षेत्र की सबसे शक्तिशाली महिला करार दिया है जबकि सन टीवी नेटवर्क की संयुक्त प्रबंध निदेशक कावेरी कलानिधि को सबसे अधिक तनख्वाह पाने वाली महिला बताया है जिनका सालाना वेतन 1.3 करोड़ डालर है।
करीब 1.36 करोड़ डालर के वेतन के साथ जिंदल स्टील के अध्यक्ष नवीन जिंदल सबसे अधिक तन्ख्वाह पाने वाले उद्योगपति हैं जिनके बाद सन टीवी नेटवर्क के अध्यक्ष और कावेरी के पति कलानिधि मारन का स्थान है जिनका सालाना वेतन 1.30 करोड़ डालर है।
आईसीआईसीआई की दो पूर्व कार्यकारी जेपी मार्गन इंडिया की मुख्य कार्याधिकारी कल्पना मोरपारिया (16वां स्थान) और मल्टीपल्स ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी रेणुका रामनाथ (20वां स्थान) भी इस जमात में शामिल हैं।
टीएफई की अयख मल्लिका श्रीनिवासन (तीसरा स्थान), केपजेमिनी इंडिया की मुख्य कार्याधिकारी अरूआन जयंती (चौथा स्थान) एजेडबी की संस्थापक भागीदार जिया मोदी (पांचवा स्थान) और ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक विनीता बाली (छठा स्थान) भी इस सूची में शामिल हैं जिसका प्रकाशन इस सप्ताह होना है।
एचटी मीडिया की अध्यक्ष और संपादकीय निदेशक शोभना भरतीया सातवें स्थान पर हैं जिसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की संयुक्त प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्णा (आठवें स्थान पर), बायोकान की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरण मजुमदार (नौवें स्थान पर) और रिम इंडिया की पूर्व प्रबंध निदेशक फ्रेनी बावा का स्थान है जो 10वें पायदान पर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 19:14