Last Updated: Monday, July 23, 2012, 16:54
चेन्नई : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ जून 2012 को समाप्त पहली तिमाही में 13.46 प्रतिशत बढ़कर 461.74 करोड़ रुपए पहुंच गया।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बैंक ने कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 406.93 करोड़ रुपए था।
बैंक की कुल आय अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 3,596.50 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,030.74 करोड़ रुपए थी।
पहली तिमाही में बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति 1.66 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.04 प्रतिशत थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 16:54