Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 07:14
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने एकाउंट पोर्टेबिलिटी सुविधा शुरू की है जिसके तहत बैंक के ग्राहक खाता संख्या बदले बगैर शाखा बदल सकेंगे।
इंडियन बैंक ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों के पास बैंक की किसी भी शाखाओं से अपने खातों का संचालन करने की स्वतंत्रता होगी।
बैंक ने कहा, ‘ग्राहक कितनी ही बार अपनी पसंद की शाखा की ओर रुख कर सकते हैं और वह भी बगैर खाता संख्या बदले। उन्हें केवल अपनी गृह शाखा का कोड बदलना होगा।’ इंडियन बैंक ने कहा कि ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपनी गृह शाखा या जिस शाखा में वह खाते का संचालन करना चाहते हैं, वह जाकर खाता हस्तांतरण के लिए अनुरोध पत्र देना होगा।
ग्राहक के खाते रखने वाली गृह शाखा केवाईसी दस्तावेजों को प्रमाणित करेगी और खाते को दूसरी शाखा में हस्तांतरित करेगी। इंडियन बैंक ने अपने कोर बैंकिंग साफ्टवेयर में खाता पोर्टेबिलिटी की सुविधा डाल रखी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 12:44