इंडिया इंक की राय में नरेंद्र मोदी ही PM पद के दमदार उम्मीदवार

इंडिया इंक की राय में नरेंद्र मोदी ही PM पद के दमदार उम्मीदवार

इंडिया इंक की राय में नरेंद्र मोदी ही PM पद के दमदार उम्मीदवारज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : भारत के करीब तीन चौथाई बिजनेस लीडर्स (इंडिया इंक) ने देश की खस्ता आर्थिक हालात के लिए मनमोहन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और वो चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने।

शुक्रवार को प्रकाशित इकोनॉमिक टाइम्स/नेल्सन के सीईओ कॉन्फिडेंस सर्वे में शामिल 100 में तीन चौथाई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र मोदी को पीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी के तौर पर समर्थन किया है। 1947 में ब्रिटिश राज से मुक्त होने के बाद राहुल गांधी नेहरू-गांधी परिवार की कांग्रेस पार्टी की चौथी पीढ़ी के नेता हैं। राहुल के पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी और ग्रेट ग्रैंडफादर जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।


सीईओ कॉन्फिडेंस सर्वे के जरिए इंडिया इंक के दिग्गज दो साफ और अलग-अलग संदेश दे रहे हैं। पहला राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर और दूसरा राष्ट्रीय राजनीति को लेकर। महीनों से नीतिगत मोर्चे पर छाई सुस्ती के बाद सीईओ अब मजबूत लीडरशिप, फैसलों और ऐक्शन के लिए बेचैन हैं। उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी इन सभी मोर्चों पर राहुल गांधी से कहीं बेहतर साबित होंगे।

हालांकि, सर्वे की मानें, तो यह मत उनकी राजनीति का समर्थन नहीं है, बल्कि इसे सिर्फ उनकी लीडरशिप को हरी झंडी माना जा सकता है। राजनीति के मसले पर 74 फीसदी सीईओ का मानना है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से बेहतर पीएम साबित होंगे, जबकि 58 फीसदी को लगता है कि अगर सरकार में स्थिरता है तो कांग्रेस-बीजेपी में कोई भी चल सकती है। मेसेज यह है कि लीडरशिप और स्थिरता पार्टी से ज्यादा मायने रखती है।

सर्वे के मुताबिक 33 फीसदी लोग भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के पक्ष में हैं, जबकि सिर्फ 4 फीसदी ने कांग्रेस की वापसी के लिए वोट दिए। हालांकि, 58 फीसदी लोगों को लगता है कि अगर सरकार में स्थायित्व हो तो उन्हें दोनों में से किसी भी पार्टी से कोई दिक्कत नहीं है।

First Published: Friday, September 6, 2013, 17:29

comments powered by Disqus