इंडिया याम्हा मोटर की कुल बिक्री 44 फीसदी बढ़ी

इंडिया याम्हा मोटर की कुल बिक्री 44 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली : दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी याम्हा मोटर इंडिया सेल्स (वाईएमआईएस) की अप्रैल महीने में कुल बिक्री 44.32 प्रतिशत बढ़कर 52,792 इकाई रही।

वाईएमआईएस ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले वर्ष के इसी महीने में 36,581 वाहन बेचे थे। इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 33.34 प्रतिशत बढ़कर 35,927 इकाई रही जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 26,944 इकाई थी।

निर्यात बाजार में वाईएमआईएस ने अप्रैल 2013 में 16,865 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले वर्ष की इसी महीने में कंपनी ने 9,637 वाहन बेचे थे। इस प्रकार बिक्री में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:37

comments powered by Disqus