Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 17:11
नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण विवाद के घेरे में आई एन श्रीनिवासन की अगुवाई वाली इंडिया सीमेंट्स के बाजार पूंजीकरण में पिछले एक सप्ताह में करीब 500 करोड़ रुपये की गिरावट आई है और इस दौरान कंपनी का शेयर 21 फीसद लुढ़का है।
जनवरी-मार्च तिमाही के निराशाजनक नतीजों से भी कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। कंपनी के प्रवर्तक आईपीएल20-20 की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ अयप्पन को गत शुक्रवार को आईपीएल मैचांे में बेटिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पिछले सोमवार से चेन्नई की कंपनी इंडिया सीमेंट्स के शेयर दामों में 20.79 प्रतिशत की गिरावट आई है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 68.40 रुपये पर आ गया।
शेयर मूल्य में भारी गिरावट के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 458 करोड़ रुपये घटकर 2,200 करोड़ रुपये पर आ गया है। गत सोमवार को इंडिया सीमेंट्स ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की। 31 मार्च, 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 59.5 फीसद घटकर 26.28 करोड़ रुपये पर आ गया है। कमजोर मांग और भाड़ा शुल्क बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 17:11