'इंडो-यूएस आर्थिक संबंध प्राथमिकता में' - Zee News हिंदी

'इंडो-यूएस आर्थिक संबंध प्राथमिकता में'

वाशिंगटन : भारत में अमेरिका की राजदूत के रूप में अगले सप्ताह भारत जा रही नैन्सी जे. पावेल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों की वास्तविक संभावनाओं का पता लगाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। पावेल, भारत में अमेरिका की पहली महिला राजदूत होंगी। उन्होंने कहा कि वह अगले बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी और जून के मध्य में भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के लिए जल्दी वापस लौटेंगी।

 

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध शामिल हैं। अपने सम्मान में यूएसआईबीसी द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ‘स्पष्ट रूप से हमारे संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं, लेकिन आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध बहुत महत्वपूर्ण है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 15:55

comments powered by Disqus