Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 06:49
वाशिंगटन : कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाली कम्पनी पेप्सिको की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूई अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका फॉर्च्यून के 500 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची में शामिल 18 महिलाओं में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
पत्रिका के नवीनतम अंक में यह जानकारी दी गई है। अमेरिका की 41वीं बड़ी कम्पनी की प्रमुख नूई शीर्ष महिला अधिकारियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने हाल के वर्षो में शीतल पेय की तुलना में अपेक्षाकृत कम लाभदायक लेकिन स्वास्थ्यवर्धक फास्टफूड के बाजार की तरफ रुख किया है।
इस बार सूची में शामिल महिला उद्यमियों की संख्या अब तक की सर्वाधिक है। इसमें हैवलट पैकर्ड के मेग व्हिटमैन (10वां), आईबीएम की गिन्नी रोमटी (19वां) हैं।
फॉर्च्यून 500 की सूची में शामिल महिला अधिकारियों में कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण से सम्बंधित कम्पनी आर्चर डेनियल्स मिडलैंड की पैट्रिका वोएर्ट्ज, क्रॉफ्ट फूड्स की इरिने रोसेनफेल्ड, जेरॉक्स की सीईओ उर्सला बर्न्स और एवन की शेर्लिन मैक्कॉय हैं।
रोमटी जहां आईबीएम की पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं तो उर्सला फार्च्यून 500 में शामिल किसी की कम्पनी की पहली अफ्रीकी-अमेरिकी प्रमुख हैं। इस सूची में शामिल शीर्ष पांच महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्ति से पहले भी महत्वपूर्ण पदों पर थीं।
यह संख्या फॉर्च्यून 500-1000 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची में शामिल 21 महिला अधिकारियों के अतिरिक्त है। उद्योगों के संचालन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयासरत गैर लाभकारी संगठन 'कैटलिस्ट' के अनुसार फॉर्च्यून 500 में शामिल शीर्ष 10 फीसदी अमेरिकी कम्पनियों एवं कनाडा की शीर्ष 500 कम्पनियों में 40 फीसदी के बोर्ड में महिलाएं नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 12:24