इंधन समझौते पर कोल इंडिया की बैठक - Zee News हिंदी

इंधन समझौते पर कोल इंडिया की बैठक

नई दिल्ली : बिजली उत्पादकों के साथ कोयले की सुनिश्चित आपूर्ति के लिए आदर्श समझौते पर विचार करने के लिए कोल इंडिया के निदेशक मंडल की कल बैठक होने की संभावना है।

 

सूत्रों ने कहा, ‘कोल इंडिया के निदेशक मंडल की कल बैठक होने की संभावना है जिसमें महत्वपूर्ण एजेंडे पर विशेषकर इ’धन आपूर्ति समझौते पर चर्चा की जाएगी।’ इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री कार्यालय में बिजली उत्पादक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों की बैठकों के बाद सरकार ने 3 अप्रैल को कोल इंडिया को राष्ट्रपति की ओर से एक निर्देश जारी कर बिजली उत्पादकों को न्यूनतम 80 प्रतिशत कोयला आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध होने को कहा।

 

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को यह निर्देश इसलिए जारी किया गया क्योंकि वह प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तय 31 मार्च की समय सीमा के भीतर बिजली उत्पादकों के साथ समझौते नहीं कर सकी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 14:37

comments powered by Disqus