Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 10:54
मुंबई : इन्फोसिस टैक्नोलाजी भारतीय शेयर बाजार की सबसे प्रभावी कंपनी बन गई है। बाजार पूंजीकरण और सूचकांक में कंपनी शेयरों के वजन को देखते हुए इन्फोसिस ने मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में कंपनी विशेष के शेयरों के भारांश के आधार पर यह गणना की गई है। इसमें पिछले कई सालों से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की एकमात्र सबसे प्रभावशाली कंपनी बनी हुई थी लेकिन उसके शेयर मूल्य में हाल में आई गिरावट का उसे खामियाजा उठाना पड़ा और वह खिसककर दूसरे स्थान पर चली गई।
बीएसई में कल का कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स में इन्फोसिस का भारांश 10.25 प्रतिशत था जबकि इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज का वजन 10.08 प्रतिशत रहा। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में इन्फोसिस का शेयर 9.13 प्रतिशत भारांश के साथ शीर्ष पर तथा रिलायंस का शेयर 8.48 प्रतिशत के योगदान के साथ दूसरे नंबर पर रहा।
इन सूचकांकों में कंपनी विशेष के शेयर का भारांश हर दिन उसके शेयर के बाजार पूंजीकरण के हिसाब से घटता-बढता रहता है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारांश के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज का पिछड़ना हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि काफी समय से सेंसेक्स में इसका शेयर खराब प्रदर्शन कर रहा था। हालांकि, यह अलग बात है कि कुल बाजार पूंजीकरण में रिलायंस अब भी इन्फोसिस से आगे है। समूह आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज इस साल जून में फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 16:24