Last Updated: Friday, July 13, 2012, 14:39
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान करीब 2,000 करोड़ रुपए के शेयर खरीद कर अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर रिकार्ड 6.3 प्रतिशत कर ली। इससे पूर्व एलआईसी की हिस्सेदारी इंफोसिस में करीब 4.9 प्रतिशत थी।
एलआईसी ने इस दौरान औसत बाजार मूल्य के हिसाब से इंफोसिस में एलआईसी की हिस्सेदारी 2,000 करोड़ रुपये से अधिक वृद्धि हुई है। एलआईसी इस कंपनी में सबसे बड़ी गैर-प्रवर्तक शेयरधारक है। विदेशी निवेशकों द्वारा इस कंपनी से मुंह मोड़ने के बावजूद एलआईसी इंफोसिस ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
इंफोसिस को फिलहाल वृद्धि को लेकर कई तरह की चिंताएं सता रही हैं। गुरुवार सुबह इंफोसिस द्वारा तिमाही परिणाम घोषित किए जाने के बाद इस आईटी कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई। आज सुबह भी इसके शेयरों में कमजोरी देखी गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 14:39