इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,000 अरब डॉलर निवेश करेगा भारत

इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,000 अरब डॉलर निवेश करेगा भारत

लंदन : शहरी विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत बुनियादी ढांचा विकास पर अगले पांच साल में 1,000 अरब डॉलर खर्च करेगा और इसका 40 प्रतिशत हिस्सा निजी क्षेत्र से आएगा।

इंडिया हाउस में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत में कमलनाथ ने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने बुनियादी ढांचा विकास के लिए अगले 5 साल में 1,000 अरब डॉलर के निवेश को मंजूरी दी है। इसमें से 40 प्रतिशत निजी क्षेत्र से आएगा।’

ब्रिटेन के निवेशकों के साथ दो दौर की बातचीत के बाद मंत्री ने यह बात कही।कमलनाथ ने कहा कि बुनियादी ढांचा विकास पर जल्दी ही दिल्ली में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 00:00

comments powered by Disqus