इक्विटी कारोबार में NSE दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज

इक्विटी कारोबार में NSE दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज

नई दिल्ली : इस साल की पहली तिमाही में इक्विटी खंड में कारोबार के लिहाज से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज बना रहा है। वहीं इस लिहाज से चीन के दो एक्सचेंज न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) तथा नस्दक को पछाड़कर क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर आ गये।

वर्ल्ड फेडरेशन आफ एक्सचेंजेज (डब्ल्यूएफई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मार्च 2013 में एनएसई के इक्विटी खंड में कुल 36.6 करोड़ इक्विटी सौदे हुए। इस तरह से वह इक्विटी सौदों के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज बन गया।

यह अलग बात है कि एनएसई में मासिक आधार पर इक्विटी सौदों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। यह संख्या जनवरी में 13.8 करोड़ थी जो फरवरी में 11.6 करोड़ तथा मार्च में 11 करोड़ रह गई।

इस लिहाज से बीएसई को सातवें नंबर पर रखा गया है। जनवरी मार्च 2013 के दौरान इसमें 7.7 करोड़ इक्विटी सौदे हुए।

सूची में एनएसई के बाद क्रमश: चीन का शेनचेन एसई दूसरे, शांघहाए एसई तीसरे, एनवाईएसई चौथे, कोरिया एक्सचेंज पांचवें, नस्दक छठे, जापान एक्सचेंज ग्रुप सातवें, टीएमएक्स ग्रुप नौवें तथा लंदन एसई ग्रुप दसवें नंबर पर है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 20:43

comments powered by Disqus