Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 13:21
मुंबई : कारोबार की शुरुआत में इतिहास में पहली बार डालर के मुकाबले रुपया 54 प्रति डालर का स्तर पार कर गया। लेकिन रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद इसमें तेज सुधार आया और यह 7 पैसे सुधर कर 53.64/65 प्रति डालर के स्तर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 54 प्रति डालर तक आने के बाद 54.30 व 53.64 के दायरे में घूमता रहा।
शेयर बाजारों की चाल के साथ कदम ताल करते हुए रुपया ने अंतिम सत्र में तेजी का रुख दर्ज किया। इस तरह से, बैंकों एवं निर्यातकों द्वारा अचानक डालर की बिकवाली तेज किए जाने से रुपया की धारणा सुधरी। बैंक के ट्रेजरी अधिकारियों ने रुपया में सुधार का श्रेय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करने को दिया।
इंडियन ओवरसीज बैंक के महाप्रबंधक (ट्रेजरी) टी. श्रीनिवास ने कहा कि निश्चित तौर पर, आज रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप से रुपया वापस 53 के स्तर पर लौट सका कारोबार के दौरान एक समय यह अब तक के निचले स्तर 54.30 प्रति डालर पर आ गया था। आईडीबीआई बैंक के ट्रेजरी प्रमुख एनएस वेंकटेश का भी कहना है कि हो सकता है कि रिजर्व बैंक ने आज डालर की बिकवाली की हो।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 20:51