इनसाइडर ट्रेडिंग में भारतवंशी महिला को जेल

इनसाइडर ट्रेडिंग में भारतवंशी महिला को जेल

न्यूयार्क : इनसाइडर ट्रेडिंग के एक मामले में गैलियॉन समूह की भारतीय मूल की एक पूर्व अमेरिकी कर्मचारी को एक साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। उसने हेज फंड के मालिक अरबपति राज राजारत्नम को दोषी ठहराए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जब अनुचित तरीके से किसी कम्पनी की गोपनीय जानकारी का उपयोग कर उसके शेयरों में कारोबार कर मुनाफा कमाया जाता है, तो उसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है।

जिला न्यायाधीश जेड एस. रैकॉफ ने गुरुवार को 54 वर्षीय रूमी खान को तीन सालों की परिवीक्षाधीन अवधि बिताने और 15.25 लाख डॉलर की उस धनराशि का भुगतान करने का भी आदेश दिया, जिसे खान ने गूगल और हिल्टन होटल तथा कुछ अन्य कम्पनियों की गोपनीय जानकारी के आधार पर शेयरों में कारोबार कर कमाई थी।

रैकॉफ ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी खान ने बेशक राजारत्नम के खिलाफ अभियोजकों को काफी मदद की थी, लेकिन उसने संघीय जांच (एफबीआई) कर्मियों से जो झूठ बोला था, वह उसे सजा सुनाए जाने के लिए पर्याप्त है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 15:25

comments powered by Disqus