Last Updated: Friday, July 12, 2013, 10:03

मुंबई: आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस का समेकित शुद्ध लाभ 30 जून, 2013 को समाप्त हुई पहली तिमाही में करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 2,289 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की समेकित आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 11,267 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,616 करोड़ रुपये थी। कंपनी के तिमाही नतीजे आते ही उसके शेयर 13.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,862.35 रपये पर खुले। यद्यपि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने डालर में आय का अनुमान 6..10 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है, रुपये में आय का अनुमान 6.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 13.17 प्रतिशत कर दिया है।
इन्फोसिस के सीईओ व प्रबंध निदेशक एस.डी. शिबूलाल ने कहा, ‘ अनिश्चित वृहद वातावरण, बदलती नियामकीय व्यवस्था और मुद्रा की विनिमय दर में उतार.चढ़ाव के बावजूद हमने पहली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 09:52