Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 12:29

वाशिंगटन : अलबामा की एक अमेरिकी अदालत ने भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस के खिलाफ दायर उत्पीड़न के मामले को खारिज कर दिया है। कंपनी के एक अमेरिकी कर्मचारी ने यह मामला दायर किया था।
अमेरिका के जिला जज मायरन एच थॉमसन ने सोमवार को अपने दो पृष्ठ के आदेश में कहा, निर्णय इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज लि. के पक्ष में दिया जाता है।
इसके साथ ही अदालत ने कहा कि मुकदमे की लागत प्लेनटिफ पामर को उठानी होगी। इसके साथ ही प्रमुख भारतीय आईटी कंपनी के खिलाफ लंबे समय से चल रहा एक मामला खत्म हो गया है।
अदालत ने कहा कि पामर द्वारा अपने आरोपों के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं पेश कर पाए। इन्फोसिस ने बाद में जारी बयान में कहा कि आज के फैसले से यह तय हो गया है कि हम शुरू से कह रहे थे कि पामर के आरोपों का कोई आधार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 12:29