इन्‍फ्रा सेक्‍टर की वृद्धि वापस तेजी की राह पर - Zee News हिंदी

इन्‍फ्रा सेक्‍टर की वृद्धि वापस तेजी की राह पर



नई दिल्ली : अक्‍टूबर में पांच साल के निम्नतम स्तर 0.3 फीसद को छूने के बाद प्रमुख बुनियादी ढांचा उद्योगों की वृद्धि नवंबर में उछलकर 6.8 फीसदी हो गई, जिससे इस साल औद्योगिक उत्पादन की संभावना बेहतर नजर आती है। सीमेंट, बिजली और रिफाइनरी उत्पादों के क्षेत्र में शानदार वृद्धि के जरिए आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्र के प्रदर्शन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई जो नवंबर 2010 में हुई 3.7 फीसदी की वृद्धि से भी अधिक है।

 

सोमवार को यहां जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीनों में खराब प्रदर्शन के कारण अप्रैल से नवंबर के दौरान प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 4.6 फीसदी रही जो पिछले साल की समान अवधि में 5. 6 फीसदी रही थी। कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और उर्वरक को छोड़कर सभी अन्य खंडों में नवंबर के दौरान अच्छी वृद्धि दर्ज हुई।

 

नवंबर के दौरान सबसे अधिक वृद्धि सीमेंट में दर्ज हुई जिसमें 16.6 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में 4.3 फीसद की गिरावट हुई थी। बिजली और इस्पात उत्पादन क्रमश: 14.1 फीसदी और 5.1 फीसदी बढ़ा जो पिछले साल की समान अवधि में क्रमश: 3.5 फीसदी और 7.6 फीसदी बढा था।

 

कोयला और पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पादों की वृद्धि दर नवंबर में 4.9 फीसदी और 11.2 फीसदी बढ़ी। हालांकि कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन क्रमश: 5.6 फीसदी और 10.1 फीसदी गिरा जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसमें क्रमश: 17 फीसद और 5.5 फीसद की बढ़ोतरी हुई। क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डीके जोशी ने कहा बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ बुनियादी उद्योगों में हुई वृद्धि का आईआईपी के आंकड़ों पर सकारात्मक असर होने की संभावना है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 09:36

comments powered by Disqus