Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 14:33

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहबाद बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 21.22 प्रतिशत बढ़कर 488.01 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वर्ष 2010-11 की इसी तिमाही में बैंक को 402.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
वित्तीय परिणाम की घोषणा करते हुए इलाहबाद बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जे पी दुआ ने कहा कि बैंक का परिचालन लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 21.47 प्रतिशत बढ़कर 949.29 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 781.53 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि बैंक को संपत्ति की गुणवत्ता को लेकर कोई चिंता है। अबतक बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 443 करोड़ रुपये की रिकवरी करने में सफल रहा है।
दुआ ने कहा कि बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये की पूंजी के लिए सरकार से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि बैंक का कुल कारोबार दूसरी तिमाही के अंत में बढ़कर 2,38,897 करोड़ रुपये हो गया है। इसके चालू वित्त वर्ष के अंत तक 2,80,000 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 20:03