इलाहाबाद बैंक को 514 करोड़ रुपये का लाभ

इलाहाबाद बैंक को 514 करोड़ रुपये का लाभ


कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का शुद्ध लाभ 30 जून, 2012 को समाप्त हुई तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 418 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक जेपी दुआ ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अधिक ट्रेजरी आय और कारोबारी गतिविधियों से आय बढ़ने के चलते शुद्ध लाभ में यह इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.17 प्रतिशत रहा। वहीं परिचालन लाभ 7.4 प्रतिशत बढ़कर 956 करोड़ रुपये पहुंच गया।

दुआ ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक का ऋण आबंटन 11.87 प्रतिशत बढ़कर 1,10,462 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि जमा 17.22 प्रतिशत बढ़कर 1,56,867 करोड़ रुपये रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 23:14

comments powered by Disqus