Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 08:01
नई दिल्ली : भारत में कर्मचारियों की पगार इस साल 11.9 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। मानव संसाधन फर्म एओन हेविट द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 2012 में भारत में कर्मचारियों की तनख्वाह में बढ़ोतरी बीते साल के मुकाबले थोड़ी कम 11.9 प्रतिशत रह सकती है। 2011 में वेतन वृद्धि 12.6 प्रतिशत थी।
फर्म द्वारा जारी किए गए वार्षिक भारतीय वेतन वृद्धि सर्वेक्षण के मुताबिक, वेतन वृद्धि का अनुमान सकारात्मक है, फिर भी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच नियोक्ता सतर्कता का रुख अपना रहे हैं। वर्ष 2012 में एशिया प्रशांत क्षेत्र में वेतन वृद्धि भारत में सबसे अधिक रहेगी जिसके बाद चीन में 9.5 प्रतिशत और फिलीपीन्स में 6.9 प्रतिशत की वेतन वृद्धि देखने को मिल सकती है।
वहीं, एशिया प्रशांत के अन्य देशों में आस्ट्रेलिया में 4.6 प्रतिशत, हांगकांग में 5 प्रतिशत, जापान में 2.8 प्रतिशत, मलेशिया में 6.2 प्रतिशत और सिंगापुर में 4.8 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 15:02