Last Updated: Monday, June 18, 2012, 22:28
नई दिल्ली : अमूल ब्रांड नाम से दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ :जीसीएमएमएफ: ने इस साल दूध कीमतों में किसी तरह की और वृद्धि की संभावना से इनकार किया है। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि दूध की उपलब्धता अच्छी है। ऐसे में इस साल दूध के दाम स्थिर रहेंगे।
देश में प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता अमूल ने इस साल अप्रैल में मुंबई, गुजरात और दिल्ली में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। इससे पिछले वित्त वर्ष में उसने दूध कीमतों में 14 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की थी। सोढ़ी ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन इस साल अधिशेष उपलब्धता की वजह से कीमत वृद्धि की संभावना बेहद कम है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे बड़ा दुध उत्पादक देश है। 2010-11 में यहां दूध का उत्पादन 12.1 करोड़ टन रहा था। वैश्विक दुध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत की है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2010-11 में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता बढ़कर 281 ग्राम प्रतिदिन हो गई, जो 2009-10 में 278 ग्राम प्रतिदिन थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 22:28