Last Updated: Monday, March 5, 2012, 14:45
नई दिल्ली : देश के श्रम बाजार में सुधार का संकेत मिल रहा है। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश के संगठित क्षेत्र में इस साल 16 लाख नई नौकरियां मिलेंगी।
प्रमुख एचआर फर्म मा फोई रैंडस्टाड के अनुसार, इस साल संगठित क्षेत्र में 2011 की तुलना में रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे। पिछले साल इस क्षेत्र में 14 लाख नौकरियां मिली थीं। मा फोई के ताजा रोजगार रुख सर्वेक्षण से पता चलता है कि 2012 में ज्यादातर नियोक्ता नियुक्ति को लेकर आशान्वित हैं। लगभग सभी क्षेत्रों में नौकरियां बढ़ने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है, 2012 में संगठित क्षेत्र में 16 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी। सर्वेक्षण में आठ प्रमुख शहरों में 13 उद्योग क्षेत्रों की 639 कंपनियों को शामिल किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य, होटल, आईटी और आईटीईएस, गैर मशीनरी विनिर्माण, मीडिया और मनोरंजन जैसे क्षेत्र की कंपनियां नियुक्तियों को लेकर काफी आशान्वित हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 20:50