Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 13:33
जमशेदपुर : केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि सरकार राष्ट्रीय इस्पात दृष्टिपत्र तैयार कर रही है। उन्होंने कल यहां इस्पात उद्योग पर अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `भारत दुनिया में चौथा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है और शीघ्र ही दूसरे नंबर पर पहुंच सकता है।`
उन्होंने कहा कि देश की इस्पात उत्पादन क्षमता 2009 में 6.6 करोड़ टन से बढ़कर 2012 में लगभग 9.0 करोड़ टन हो गई। सरकार इस वृद्धि का समर्थन करने का प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि यह सब नए राष्ट्रीय इस्पात दृष्टिपत्र (नेशनल स्टील विजन) में होगा। इस्पात मंत्रालय ने अनुसंधान एवं विकास तथा प्रौद्योगिकी पर एक खाका तैयार किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 13:33