इस्पात परियोजनाओं में विलंब की समीक्षा करेगा आईएमजी

इस्पात परियोजनाओं में विलंब की समीक्षा करेगा आईएमजी

इस्पात परियोजनाओं में विलंब की समीक्षा करेगा आईएमजी नई दिल्ली : अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) मंगलवार को ओड़िशा में पॉस्को तथा आर्सेलरमित्तल की प्रस्तावित परियोजनाओं सहित अन्य इस्पात परियोजनाओं में विलंब की समीक्षा करेगा। समझा जाता है कि मंत्री समूह इन परियोजनाओं को तेज करने के लिए सुझाव भी देगा।

इस्पात मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि आईएमजी की सोमवार को होने वाली बैठक में लंबित इस्पात परियोजनाओं तथा पर्यावरण मंजूरी में देरी पर विचार किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि बैठक के एजेंडा में पॉस्को की परियोजना की पर्यावरण मंजूरी को फिर से वैध करना तथा आर्सेलर मित्तल की परियोजना के लिए खनन पट्टा देना शामिल है। आईएमजी की बैठक में जिन अन्य परियोजनाओं पर विचार होगा, उनमें ओड़िशा में टाटा स्टील की 60 लाख टन की कलिंगनगर परियोजना और भूषण स्टील की 30 लाख टन की परियोजना शामिल हैं। बैठक में सेल और अन्य इस्पात कंपनियों की परियोजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 14:23

comments powered by Disqus