Last Updated: Friday, February 10, 2012, 12:21
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल को विदेशी विनिमय उल्लंघन का नोटिस भेजा है। कंपनी पर अपनी विदेशी इकाइयों को धन के स्थानांतरण में कथित तौर पर अनियमितता बरतने का आरोप है। निदेशालय ने कंपनी की भारतीय इकाई से कहा है कि वह इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त सभी मंजूरियों का खुलासा करे। साथ ही देश में आईटी रिटर्न के साथ अपनी आमदनी का स्रोत भी बताए।
सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच कर रहा है कि इंटरनेट कंपनी ने आयरलैंड सहित विदेशों को धन स्थानांतरित करने के मामले में रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया है। और क्या उसे विदेशों से उसी तरह का निवेश मिल रहा है। एजेंसी ने इस बारे में रिजर्व बैंक से आंकड़ा हासिल किया है और वह इन दस्तावेजों की जांच के बाद विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत संभावित कार्रवाई करेगी।
इंटरनेट पर सामग्री की निगरानी को लेकर गूगल इंडिया सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटें विवादों के घेरे में हैं। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सोशल नेटवर्किंग साइटों से कहा है कि वह ‘साम्रगी’ की जांच के बाद उसे इंटरनेट पर डालें।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 17:51