ईपीएफओ कम कर सकता है ब्याज दर - Zee News हिंदी

ईपीएफओ कम कर सकता है ब्याज दर



नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि में अंशदान करने वाले कर्मचारियों को चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज कम मिल सकता है। ईपीएफ योजना का निदेशन करने वाले वाले संगठन संचालान करने से जुड़ी संस्था ईपीएफओ चालू वित्त वर्ष के लिए इस योजना में ब्याज दर सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना के बराबर रख सकती है। पीपीएफ पर ब्याज 8.6 प्रतिशत है। इससे ईपीएफ के 4.7 करोड़ अंशधारक प्रभावित हो सकते हैं।

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वर्ष 2010-11 में इन खातों पर 9.5 फीसदी ब्याज दी थी। वर्ष के दौरान ईपीएफओ के खातों में 1,731 करोड़ रुपये की बचत निकल आई थी। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि श्रम मंत्रालय जल्दी ही वित्त मंत्रालय को एक नोट भेजेगा, जिसमें पीपीएफ योजना के तहत मुहैया ब्याज दर की तरह ईपीएफओ के उपभोक्ताओं को भी भविष्य निधि पर 8.6 फीसदी की ब्याज देने की सिफारिश की जाएगी।

 

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय चाहता है कि ईपीएफओ की ब्याज दर को पीपीएफ की दर के बराबर लाया जाए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 23:39

comments powered by Disqus