ईपीएफओ: डिजिटल सिग्नेचर का पंजीकरण शुरू

ईपीएफओ: डिजिटल सिग्नेचर का पंजीकरण शुरू

ईपीएफओ: डिजिटल सिग्नेचर का पंजीकरण शुरूनई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने नियोक्ताओं के डिजिटल सिग्नेचर के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है ताकि किसी कर्मचारी द्वारा नौकरी बदलने की स्थिति में उसके पीएफ खाते का आनलाइन स्थानांतरण किया जा सके।

ईपीएफओ ने गुरुवार को इस बारे में आधिकारिक परिपत्र जारी किया है। इसमें संगठन के 120 से अधिक फील्ड कार्यालयों से कहा गया है कि वे कंपनियों के डिजिटल सिग्नेचर पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें।

उल्लेखनीय है कि स्थानांतरण दावों के अधिकरण या मंजूरी के लिए नियोक्ताओं के पंजीकृत डिजिटल सिग्नेचर होना अनिवार्य है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 26, 2013, 14:06

comments powered by Disqus