ईमेल सेवा के जरिए जानें आकाश-2 की बुकिंग - Zee News हिंदी

ईमेल सेवा के जरिए जानें आकाश-2 की बुकिंग



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नई दिल्ली: आकाश टैबलेट की निर्माता कंपनी डाटाविंड अब ग्राहकों के लिए एक ई-मेल समर्थित सेवा की शुरुआत की है। कंपनी इसके जरिए ग्राहकों की बुकिंग स्थिति से संबंधित सभी सवालों का जवाब देगी।

 

यह ई-मेल समर्थित सेवा supportin@datawind.com पर उपलब्ध है। यह सेवा टोल फ्री नंबर के साथ-साथ सवाल प्रपत्रों को भरने के तौर पर भी मुहैया कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, डाटाविंड कंपनी अब 2999 ​​रुपये की कीमत वाले नए टैबलेट यूबिसलेट 7+ को लेकर पूरी तरह तैयार है। आकाश (यूबिसलेट 7) जोकि एक छात्र संस्‍करण टैबलेट है, के विपरीत यूबिसलेट 7+ हर जगह और हर किसी के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

आकाश का उन्नत संस्करण यूबिसलेट 7+ टैबलेट भारतीय बाजार में जनवरी, 2012 के अंतिम सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए बुकिंग पहले से ही कंपनी की एक और वेबसाइट ubislate.com पर शुरू हो गई है।

First Published: Friday, January 13, 2012, 15:46

comments powered by Disqus