Last Updated: Monday, January 28, 2013, 10:53
दुबई : संयुक्त अरब अमीरात के आर्थिक हब दुबई में आवास बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। यहां अच्छे मकानों की कीमतों में सालाना औसत वृद्धि 2008 के बाद अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई है।
एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2012 की अंतिम तिमाही में आवास बाजार में अच्छी वृद्धि देखी गई। ज्यादातर खरीदार ऐसे रहे जो खुद के इस्तेमाल या निवेश के जरिये किराये से आमदनी के लिए घर खरीद रहे हैं। खास बात यह है कि नकद देकर मकान खरीदने वालों की संख्या मार्गेज बिक्री से अधिक रही है।
एस्टेको प्रापर्टी मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार विला के बिक्री मूल्य में साल दर साल आधार पर 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, वहीं अपार्टमेंट के दाम औसतन 14 फीसदी बढ़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार लीजिंग बाजार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। लीज या पट्टे पर दिए जाने वाले मकानों की कीमतों में औसतन 17 फीसद का इजाफा देखने को मिला। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 10:53