Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 05:03
सिंगापुर : ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी तनाव के बीच एशियाई कारोबार में तेल की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई। हालांकि यूरोप तथा चीन में कमजोर आर्थिक वृद्धि के संकेत के कारण कीमत वृद्धि पर थोड़ा अंकुश लगा।
न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिये 18 सेंट्स बढ़कर 106.90 डालर प्रति बैरल रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिये 21 सेंट्स बढ़कर 124.01 डालर प्रति बैरल दर्ज की गई।
फिलिप फ्यूचर्स ने अपने बयान में कहा, ‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी तनाव से तेल आपूर्ति बाधित होने की आशंका के मद्देनजर कीमत में तेजी आयी है। हालांकि यूरोप तथा चीन में वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता से तेजी पर थोड़ा अंकुश लगा।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 10:33