ईरान तेल आयात पर ब्रिक्‍स से मतभेद नहीं' - Zee News हिंदी

ईरान तेल आयात पर ब्रिक्‍स से मतभेद नहीं'

 

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि बहुपक्षीय वैश्विक संस्थानों में अपनी बड़ी भूमिका हासिल करने की ब्रिक्स देशों की कोशिशों से ‘अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था’ को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। अमेरिका ने ईरान से तेल आयात के मुद्दे पर ब्रिक्स देशों के साथ किसी प्रकार के मतभेद से इनकार किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हमने ब्रिक्स के नेताओं द्वारा जारी दिल्ली घोषणापत्र की समीक्षा की है। हमारा मानना है कि बहुपक्षीय संस्थानों, वैश्विक बहुपक्षीय संस्थानों में उनकी सक्रियता से हमारी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था मजबूत ही होगी। हम वैश्विक आर्थिक सुधार के बारे में उनके द्वारा की गई टिप्पणियों की सराहना करते हैं।

 

अमेरिका ने ब्रिक्स देशों ब्राजील, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका द्वारा अफगानिस्तान के भविष्य और वैश्विक आर्थिक सुधार के मोर्चे पर जतायी गई प्रतिबद्धता का भी स्वागत किया है। ईरान से तेल आयात के मुद्दे पर ब्रिक्स देशों के साथ किसी प्रकार के मतभेद से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका विभिन्न सरकारों के साथ ‘गहराई से परामर्श’ कर रहा है। ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर ब्रिक्स देशों के दृष्टिकोण के बारे में टोनर ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है और राजनयिक समाधान के लिए ‘अभी भी समय’ है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 21:12

comments powered by Disqus