ईरान-पाक गैस पाइपलाइन का चीन तक होगा विस्तार!

ईरान-पाक गैस पाइपलाइन का चीन तक होगा विस्तार!

इस्लामाबाद : अमेरिका के विरोध के बावजूद पाकिस्तान प्रस्तावित आर्थिक गलियारा योजना के तहत ईरान के साथ गैस पाइपलाइन परियोजना को चीन तक पहुंचाने की संभावना पर विचार कर रहा है। पाकिस्तानी और चीनी अधिकारी ग्वादार से पश्चिमी चीन तक गैस पाइपलाइन बिछाने के बारे में चर्चा करेंगे। इस संबंध में बैठक यहां 26 अगस्त को होने वाली है। साथ ही इस बैठक में दोनों देशों के बीच तेल पाइपलाइन के निर्माण के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

दोनों पक्ष आर्थिक गलियारे के मामले में सहमति पत्र पर दस्तखत करेंगे। इसे पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जुलाई के पहले सप्ताह में चीन गए थे। उसके बाद दोनों देशों के बीच यह बैठक हो रही है। शरीफ की यात्रा के दौरान चीनी कंपनियों ने ग्वादार बंदरगाह से पश्चिमी चीन के बीच पाइपलाइन बिछाने को लेकर रूचि जतायी थी। समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने भी पाइपलाइन चीन तक ले जाने को लेकर रूचि जतायी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 19:41

comments powered by Disqus