ईरान से तेल आयात में कटौती नहीं करेगा भारत

ईरान से तेल आयात में कटौती नहीं करेगा भारत

ईरान से तेल आयात में कटौती नहीं करेगा भारतबर्लिन : विदेश सचिव रंजन मथाई ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध के दबाव में भारत सरकार, ईरान से तेल के आयात में कटौती नहीं करने वाली है। हाल के वर्षों में हुए आयात में कमी भुगतान, बीमा तथा संचालन तंत्र की कमियों के कारण हुई है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जर्मनी दौरे पर आए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मथाई ने पत्रकारों को बताया कि हम ईरान से तेल का आयात जारी रखेंगे। मथाई ने कहा कि आयात से सम्बंधित निर्णय तेल कम्पनियों द्वारा वाणिज्यिक आधार पर लिए जाते हैं तथा हाल में ईरान से तेल के आयात में आई कमी के पीछे सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार भारत सहित प्रमुख तेल आयातक देशों द्वारा आयात में कमी के कारण ईरान के तेल निर्यात में पिछले दो महीने में काफी तेजी से गिरावट आई है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका द्वारा लगातार दबाव बनाने की वजह से भारत सरकार ने ईरान से तेल आयात में कटौती की है।

अमेरिका एवं यूरोपीय संघ ने ईरान से अपना परमाणु संवर्धन कार्यक्रम बंद करने के दबाव के तहत 2012 के शुरुआत में ही उस पर नए प्रतिबंध लगा दिए। पश्चिमी दुनिया के देशों को आशंका है कि ईरान सैन्य उद्देश्य से परमाणु हथियार विकसित कर रहा है। ईरान ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि उसका परमाणु संवर्धन कार्यक्रम असैनिक उपयोग के लिए है।

मनमोहन सिंह ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उद्देश्यों में उपयोग के लिए हम ईरान के अधिकारों का सम्मान करते हैं। मनमोहन सिह ने आगे कहा कि भारत ईरान तथा पश्चिमी देशों, विशेषकर अमेरिका और यूरोप, के बीच इस मुद्दे के हल के लिए शांतिपूर्ण प्रस्तावों के पक्ष में है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरान, भारत को तेल आयात करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश है और देश की ऊर्जा सुरक्षा की दृष्टि से यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 22:32

comments powered by Disqus