ईरान से तेल आयात रोक सकता है भारत| Iran oil

ईरान से तेल आयात रोक सकता है भारत

ईरान से तेल आयात रोक सकता है भारतनई दिल्ली : ईरान से आयातित तेल के मामले में बीमा कंपनियों के हाथ खींच लिए जाने के बाद अब भारतीय रिफाइनिंग कंपनियां जल्द ही ईरान से तेल का आयात रोक सकती हैं।

बीमा कंपनियों ने कहा है कि फारस की खाडी वाले इस देश से आने वाले तेल का प्रसंस्करण करने वाली रिफाइनरियों को वह अब बीमा कवर नहीं देंगी।

पश्चिम देशों द्वारा ईरान पर लगाये गये प्रतिबंधों के चलते पिछले साल ईरान से तेल लेकर आने वाले जहाजों को बीमा कवर देने से इनकार कर दिया गया। पश्चिमी देशों के इन प्रतिबंधों का मकसद ही ईरान के तेल खरीदारों को उससे दूर करना है ताकि ईरान की वित्तीय स्थिति बुरी तरह लडखड़ा जाये।

समुद्री परिवहन का बीमा देने वाली ज्यादातर कंपनियां यूरोप में हैं। बीमा करने वाली ज्यादातर कंपनियां पुनर्बीमा के मामले में अपने जोखिम को कम करने के वास्ते यूरोपीय बीमा उद्योग पर ही निर्भर रहती है। ऐसे में यूरोपीय प्रतिबंधों के चलते बीमा के अभाव में जलपोतों की मालिक कंपनियों ने ईरान से तेल लाने से इनकार करने लगे हैं।

भारत ने इस समस्या का निदान ढूंढ लिया था और सरकारी बीमा कंपनियों ने ईरानी जहाजों को बीमा कवर दिया था। लेकिन अब यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ व्यावसायिक रिश्ते रखने वाले बैंकों और बीमा कंपनियों से पहली बार कहा गया है कि ईरानी तेल का प्रसंस्करण करने वाली रिफाइनरियों को भी बीमा कवर नहीं दिया जायेगा।

बहरहाल, ईरान से कुछ समय के लिये तो तेल का आयात जारी रहेगा लेकिन आने वाले समय में समस्या खड़ी हो सकती है क्योंकि बिना बीमा कवर के कोई भी रिफाइनरी काम नहीं कर पायेगी।

निजी क्षेत्र की एस्सार ऑयल के बाद मंगलूर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल्स लि. ईरान से कच्चे तेल की खरीद करने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी है। उन्होंने कहा कि बीमा कवर के अभाव में वह ईरान से तेल खरीद रोक सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 21:30

comments powered by Disqus