Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 09:53
वाशिंगटन : भारत ने पिछले चार साल में ईरान से होने वाले कच्चे तेल के आयात में उल्लेखनीय रूप से कमी आई है। वर्ष 2008 में भारत जहां ईरान से अपने कुल आयात का 16 फीसदी कच्चे तेल का आयात करता था जबकि अब यह घटकर 10 फीसदी हो गया है।
कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की रिपोर्ट में कहा गया है, वर्ष 2008 से भारत ने ईरान से कुल तेल आयात में कमी की है। भारत अपने कुल तेल आयात के 10 फीसदी के बराबर कच्चे तेल का आयात ईरान से करता है जबकि 2008 में 16 फीसद तेल का आयात होता था। अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र अनुसंधान शाखा की 80 पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय नेतृत्व ने ईरानी तेल के आयात पर निर्भरता कम करने पर सहमति जताई है। ईरान भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है।
रिपोर्ट में कहा गया है, सार्वजनिक तौर पर भारतीय नेतृत्व ने आयात में कमी का आश्वासन नहीं दिया है लेकिन मीडिया और उद्योग के जरिए यह कहा जा रहा है कि भारत ने ईरान से और आयात में कमी करने की योजना बनाई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 15:23