उच्च आर्थिक वृद्धि को मल्टीब्रांड रिटेल में FDI जरूरी: राष्ट्रपति

उच्च आर्थिक वृद्धि को मल्टीब्रांड रिटेल में FDI जरूरी: राष्ट्रपति

उच्च आर्थिक वृद्धि को मल्टीब्रांड रिटेल में FDI जरूरी: राष्ट्रपति नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि मल्टीब्रांड रिटेल और विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने से अर्थव्यवस्था को वापस उच्च आर्थिक वृद्धि के रास्ते में मदद मिलेगी।

प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को 32वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘अर्थव्यवस्था को फिर से उच्च आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर लाने के लिए सरकार ने हाल में अनेक नीतिगत उपाय किए हैं। मल्टीब्रांड रिटेल और विमानन क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने तथा पेंशन क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिये खोलने के फैसले भी लिए गए हैं।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘इसके साथ ही सरकार के सब्सिडी बोझ पर नियंत्रण रखने के भी कई उपायों की घोषणा की गई है। इनसे राजकोषीय घाटे को कम करने और आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में मदद मिलेगी।’

उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल में डीजल के दाम में प्रति लीटर पांच रुपए की बढ़ोतरी करने के साथ ही सब्सिडीशुदा रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति भी सीमित कर दी है। केन्द्र सरकार के 2012-13 के बजट में राजकोषीय घाटा 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। हालांकि, बढ़ते सब्सिडी खर्च को देखते हुए सरकार ने राजकोषीय घाटा 5.3 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लगाया है।

बेलारुस के प्रधानमंत्री मिखाइल वी. मिस्नीकोविच और दक्षिण अफ्रीका की व्यापार एवं उद्योग उपमंत्री एलिजाबेथ थाबेथे भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। व्यापार मेले में बेलारुस को भागीदार देश और दक्षिण अफ्रीका को फोकस देश बनाया गया है। बेलारुस की 60 से ज्यादा कंपनियां मेले में भाग ले रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 17:34

comments powered by Disqus